रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa of Madhya Pradesh) में फिर बस हादसा हो गया। बैजनाथ धाम (Baijnath dham) से लौट रहे दर्शनार्थियों की बस (tourist bus) में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। भीतर बैठे दर्शनार्थियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा रीवा-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Rewa-Mirzapur National Highway) पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में हुआ है। बस नेपाल से रीवा (Nepal to Rewa) जा रही थी।
बताया जा रहा है कि इलाके के कुछ लोग बैजनाथधाम दर्शन गए थे। लौटते समय उनकी बस में अचानक आग लग गई। बस की रफ्तार से आग तेजी से फैल गई। पूरी बस लपटों से घिर गई। अंदर बैठे लोगों को कुछ समझ नहीं आया। आग देखकर भगदड़ की स्थिति मच गई। लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस को सूचना दी गई है। आग लगने का कारण तेल की पाइप फटना बताया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिला के अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण एक बस बुक कर नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए थे। बुधवार को विंध्याचल में दर्शन-पूजन के बाद रीवा लौट रहे थे। दोपहर में ड्रमंडगंज घाटी चढ़ते समय बस के डीजल टैंक का पाइप फट जाने से अचानक बस में आग लग गई।
धुआं और आग देखते ही बस सवार लोगों में दर्शनार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने बस को रोक दिया। तीर्थयात्री जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों का शीशा तोड़कर एक दूसरे को बाहर निकालने लगे। कई यात्रियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर कूद कर जान बचाई। कुल 10 से 12 लोगों को हल्की चोटें आईं। सभी को वाहन से घर भिजवाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved