ग्वालियर। यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) में सामने आए ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ के बाद ग्वालियर (Gwalior) में एक शख्स अपनी ही पत्नी से जान का खतरा (Man life danger Own wife) बताते हुए बीच चौराहे पर धरने पर बैठ गया है। उसने पुलिस के साथ-साथ मुख्यमंत्री (Chief Minister) से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। धरने पर बैठा युवक एक कागज भी दिखा रहा है, जिसमें पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसके द्वारा अपनी हत्या करवाने की आशंका भी जताई है। साथ ही युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के 3-4 बॉयफ्रेंड हैं।
युवक जो शीट हाथ में लेकर बैठा है, उस पर लिखा है.. ‘मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है। देश में पत्नी द्वारा बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के हाल ही में कई मामले सामने आ चुके है और मेरी पत्नी के भी 3-4 बॉयफ्रेंड हैं।
फरियादी युवक का नाम अमित कुमार सेन है। वह ग्वालियर के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं। अभी वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी और छोटे बेटे को भी पत्नी अपने साथ ले गई है। अमित ने आशंका जताई है कि मेरठ के ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ की तरह मेरी भी हत्या करवाई जा सकती है, क्योंकि पत्नी का प्रेमी मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
अमित ने बताया है कि उसने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब न्याय नहीं मिला तो वह फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
उधर इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल उनके पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है, तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved