img-fluid

MP: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत, एक घायल

November 04, 2022

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल के झल्लर पुलिस स्टेशन (Jhallar Police Station) के पास बस एक कार से टकरा गई इस भीषण हादसे (horrific accident) में 11 लोगों की जान चली गई है।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में झाल्लर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।


बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद (Betul Superintendent of Police Simala Prasad) ने हादसे में 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा झाल्लर थाने के पास गुरुवार देर रात हुआ। यहां एक यात्री बस और कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसका अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, जबकि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

खुद को अंधविश्वासी मानती है जाह्नवी कपूर, 'द कपिल शर्मा शो' में एक्‍ट्रेस ने किए ये बड़े खुलासे

Fri Nov 4 , 2022
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी (bollywood actress jhanvi) कपूर ने अपने अंधविश्वास और हर खास मौके पर तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) जाने को लेकर अपने यकीन के बारे में खुलकर बात की है। जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ (Upcoming movie ‘Mili’) का प्रमोशन करने के लिए अपने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved