इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

MP: पति से मुलाकात के पहले दिन को सेलिब्रेट कर ढाबे से निकली युवती, सडक़ हादसे में मौत

राहगीरों ने बाइक सवारों की पिटाई की, एक भागा, दूसरा पकड़ाया, नशे में धुत थे दोनों वाहन चालक

इन्दौर। रात को पीथमपुर रोड (Pithampur Road) पर सडक़ हादसे (road accident) में 25 साल की एक युवती (girl) की मौत हो गई। उसने एक युवक से लव मैरिज (love marriage) की थी। जिस दिन दोनों मिले थे उसे सालभर पूरा होने के चलते दोनों सेलिब्रेेट (celebrating) करने के लिए ढाबे पर खाना खाने गए थे।


पातालपानी की रहने वाली 25 साल की संगीता पिता मानसिंह का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। संगीता ने 6 माह पहले पीथमपुर के पास भाटखेड़ी के रहने वाले सनी भाटिया से प्रेम विवाह किया था। सालभर पहले वे कल की ही तारीख को मिले थे। उसके चलते दोनों के लिए कल सेलिब्रेशन का दिन था। सनी का कहना है कि वह पीथमपुर रोड पर संगीता के साथ खाना खाने के लिए ढाबे पर गया था। खाना खाने के बाद सनी ने ढाबे के सामने बाइक से रोड पार की। उधर, संगीता मोबाइल पर सहेली से बात करते-करते रोड पार कर रही थी। तभी अपाचे बाइक पर सवार दो युवक रोड पर गाड़ी दौड़ाते हुए आए और संगीता को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह कई फीट उछली और निढाल होकर सडक़ पर गिर पड़ी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार भी गिर गए थे। दोनों बाइक सवारों को आसपास जमा हुई भीड़ ने खूब पीटा। एक बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि दूसरे को पकडक़र पुलिस को सौंपा गया। उधर, सनी संगीता को लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

नशे में थे दोनों…
संगीता के पति सनी का कहना है कि जहां घटना हुई उसके पास कलाली भी है। दोनों बाइक सवार कलाली से ही शराब पीकर आ रहे थे। बाइक की स्पीड काफी तेज थी। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है।

Share:

Next Post

देश की एक और उपलब्धि, 2023-24 में भारत में हुआ 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्ली। देश में 2023-24 के वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड रक्षा उत्पादन हुआ है। इस दौरान देश में 1.27 लाख करोड़ रुपये की कीमत के हथियार और रक्षा उपकरण बने हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यह अब तक का एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा रक्षा उत्पादन है। उन्होंने कहा कि […]