• img-fluid

    MP: जबलपुर में लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन आरोपी, एसपी ने घोषित किया पांच-पांच हजार का ईनाम

  • October 08, 2024

    जबलपुर। जमीन के फर्जीवाड़े (land fraud) सहित मारपीट व अन्य मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक दर्जन आरोपियों (Dozen accused) की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने पांच-पांच हजार रूपये क इनाम (Reward of five thousand rupees each) घोषित किया है। पुलिस तमाम प्रयास के बावजूद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है, उन्हें आधा दर्ज फर्जी वसीयत के जरिए जमीन की हेरफेर वाले आरोपी है। जिसके खिलाफ विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज है।


    पुलिस ने विजय नगर थाने में दर्ज अपराध में फरार चल रहे आरोपी हर्ष पटेल पिता मुकेश पटेल निवासी करमेता एकता नगर विजय नगर, अमिता पाठक पति जेएन. पाठक निवासी जीबीएन. कालोनी एकता नगर विजय नगर, रवि शंकर चौबे पिता श्यायम नारायण चौबे निवासी गढ़ा, अजय चौबे पिता श्यायम नारायण चौबे निवासी गढ़ा, दीपा दुबे पिता श्यायम नारायण चौबे निवासी गढ़ा, जागेन्द्र पीपरे पिता पूरन पीपरे उम्र 56 वर्ष निवासी शांति नगर दमोहनाका गोहलपुर की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

    इसके साथ ही गोसलपुर थाने में दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी राज राजपूत पिता महेन्द्र उर्फ कालू राजपूत निवासी गुडहाई चौक गोसलपुर व रोहित बर्मन निवासी गोसलपुर की गिरफ्तारी पर भी पांच-पांच हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा सिविल लाइन में दर्ज मामले में फरार अमनलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भिड़की बरगी, सिहोरा थाने में एक अज्ञात आरोपी की जानकारी देने व गोरखपुर में एनडीपीएस एक्ट में फरार शातिर बदमाश बडकू सोनकर पिता जगदेव सोनकर उम्र 41 वर्ष निवासी सेठी नगर गोरखपुर एवं पनागर थाने में दर्ज प्रकरण में फरार उमेश उर्फ मुल्ले केवट पिता मुकेश केवट निवासी पपरिया कुसनेर पनागर की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

    Share:

    Uttar Pradesh: 'राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करनी पड़े तो यह धर्म सम्मत है', बोले सीएम योगी

    Tue Oct 8 , 2024
    वाराणसी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा कि समाज का एक निश्चित वर्ग हिंदू देवी-देवताओं (Hindu Gods and Goddesses) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना और मूर्तियों (Statues) को तोड़ना अपना अधिकार मानता है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों से सख्ती से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved