• img-fluid

    MP: छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों की बीच कमलनाथ की हार-जीत पर लगी 10 लाख की शर्त?

  • November 22, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) होने के बाद अब सभी को तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना (Counting of votes) का इंतजार है. ऐसे में पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट (Chhindwara assembly seat) पर है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamla Nath) दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू (BJP candidate Vivek Bunty Sahu) से है. दोनों ही नेताओं के बीच हार-जीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है।


    दरअसल, छिंदवाड़ा में दो व्यापारियों ने दोनों पार्टियों के नेताओं की हार जीत को लेकर 10 लाख रुपये की शर्त (Bet of 10 lakh Rs) लगाई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. बता दें कि, इस लेटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है और इस पर रसीद भी चस्पा की गई है, जिस पर कमलनाथ और बंटी साहू की हार जीत को लेकर जो शर्त लगाई गई है उसका जिक्र है।

    10 लाख रुपये की लगी शर्त
    बता दें कि, मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार प्रकाश साहू के लेटर पैड पर हार जीत की शर्त का मैटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लिखा गया है कि, यदि चुनाव में कमलनाथ हारते है तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपये राम मोहन साहू को देंगे. वहीं अगर विवेक बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपये 3 दिसंबर को देंगे।

    तीन गवाहों ने किया साइन
    वहीं व्यापारियों के बीच शर्त वाले इस लेटर पैड में बकायदा राजस्व टिकट लगाकर दोनों ही पक्षों ने साइन भी किए हैं. इसके साथ ही तीन गवाहों के साइन भी कराए गए हैं. अब यह शर्त वाला लेटर पैड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लकेर हैरानी भी जताई जा रही है. बता दें कि, जीत हार की शर्त लगाने वाले दोनों पक्ष साहू समाज से हैं।

    Share:

    फिल्म 'डंकी' के लिए शाहरुख खान कर रहे काफी मेहनत, 6 घंटे में शूट किया 2 मिनट का सीन

    Wed Nov 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) बैक टू बैक 2 ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस (Business) किया है। अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Upcoming film ‘Dinky’) का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर अजय कुमार एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved