• img-fluid

    मप्रः कोरोना के 9451 नये मामले, सात की मौत, सक्रिय मरीज 70 हजार के पार

  • January 26, 2022

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते तीन दिन से कोरोना के नये मामलों (new cases of corona ) में गिरावट देखने (Decline in since last three days) को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,451 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 8,467 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 09 लाख, 14 हजार, 195 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीज भी बढ़कर 70 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, आज कोरोना से सात मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

    गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची। यहां 22 जनवरी, शनिवार को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद तीन दिन से यहां नये मामले लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को यहां 11,253 और सोमवार को 10,585 नये मामले सामने आए थे। अब नये मरीज घटकर 10 हजार के नीचे पहुंच गए हैं, लेकिन नये मामलों की तुलना में कम मरीज स्वस्थ होने के कारण राज्य में सक्रिय मरीज फिलहाल बढ़ रहे हैं।

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 72,382 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 9,451 पॉजिटिव और 62,931 निगेटिव पाए गए, जबकि 289 सेम्पल रिजक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 13.0 रहा। नये मरीजों में भोपाल-2024, इंदौर के 1963, जबलपुर-840, ग्वालियर-411, खरगौन-294, बैतूल-229, सागर-208, विदिशा-136, उमरिया-144, शिवपुरी-125, शहडोल-142, सिवनी-164, सीहोर-131, रतलाम-150, राजगढ़-124, रायसेन-183, दमोह-149, धार-120, बड़वानी-115, सतना-99, उज्जैन-98, रीवा-89, अनूपपुर-95, अशोकनगर-47, बालाघाट-52, छतरपुर-28, छिंदवाड़ा-95, दतिया-76, देवास-83, गुना-48, हरदा-45, झाबुआ-72, कटनी-81, खंडवा-80, मंदसौर-22, मुरैना-26, नरसिंहपुर-70, नीमच-35, निवाड़ी-64, पन्ना-38, शाजापुर-33, श्योपुर-64, सीधी-38, सिंगरौली-32, टीकमगढ़-20 के अलावा दो जिलों में शून्य और शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से सात मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के तीन और भोपाल, ग्वालियर, दमोह तथा जबलपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,583 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 54 लाख 67 हजार 354 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 9,14,195 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 8,32,742 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 8467 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 69,893 से बढ़कर 70,870 हो गई है।

    इधर, प्रदेश में 25 जनवरी को शाम छह बजे तक 95 हजार 996 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 88 लाख 88 हजार 345 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश की अर्थव्यवस्था ने फिर से पकड़ ली गति, चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में देश : राष्ट्रपति

    Wed Jan 26 , 2022
    नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) ने कहा है कि कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों (Adversity like corona pandemic) में भी भारत ने दृढ़ संकल्प शक्ति का परिचय दिया है। जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था ने फिर से गति (country’s economy accelerated again) पकड़ ली है तथा देश आज भविष्य की चुनौतियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved