भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अमरवाड़ा (Amarwara) सीट पर उपचुनाव (By-election) में सात अभ्यर्थियों (Candidates) ने बुधवार को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख को नाम वापस ले लिए। अब 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया है कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन में अब 9 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं। अमरवाड़ा में बुधवार, 10 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना शनिवार, 13 जुलाई को होगी।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान दिवस (10 जुलाई बुधवार) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रू मेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved