
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के 9 शिक्षकों (Teachers) को तबादला (Transfer) रुकवाने के लिए की गई जद्दोजहद उस समय महंगी पड़ गई, जब वह सीएम हाउस (CM-House) जा पहुंचे थे. हालांकि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) से तो नहीं हो पाई थी, लेकिन इन शिक्षकों पर निलंबन (Suspended) की गाज जरूर गिर गई थी.
अब शिक्षा मंत्री (Education Minister) उदयप्रताप सिंह राव (Udaypratap Singh Rao) के हस्तक्षेप के बाद इन शिक्षकों को बहाल किया जा रहा है. सोमवार (27 मई) को पांचों शिक्षकों को बहाल कर दिया गया है. निलंबन के बाद बहाल हुए शिक्षकों को राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बैरसिया ब्लॉक में पोस्टिंग दी गई है.
बता दें, राजधानी भोपाल के शासकीय महात्मा गांधी सीएम राइज स्कूल के 9 शिक्षकों ने अपना तबादला रुकवाने के लिए आयुक्त लोक शिक्षण, पीएस स्कूल शिक्षा सहित अन्य अफसरों को आवेदन दिया था. सुनवाई नहीं होने पर यह शिक्षक सीधे सीएम निवास पहुंच गए थे. जहां ये शिक्षक सीएम की गैर मौजूदगी में अफसरों को आवेदन देकर आ गए थे.
अफसरों द्वारा दिया गया आवेदन जब मुख्य सचिव के पास पहुंचा तो उन्होंने पीएस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया था, जबकि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बाकी अन्य 3 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया था.
सस्पेंड होने वाले शिक्षकों में सहायक शिक्षक मंजू, परिणीता मालवीय, इंदिरा रानी दुबे, नीलम सिंह, रजनी सैनी, केजी मिश्रा, उच्च श्रेणी शिक्षक अमिता छतवाल, बृजेश और कल्पना कपूर शामिल हैं. हालांकि अब ये शिक्षक बहाल हो चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved