खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में 80 साल (80 Year) बाद एक बुजुर्ग ने अपना पहला जन्मदिन (First Birthday) मनाया. इस दिन बुजुर्ग ने परिजनों के साथ केक काटा, खूब नाचे और खुशी मनाई. रात 11 बजे तक उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा. वहीं 3 बजे बुजुर्ग ने दुनिया को अलविदा (Goodbye World) कह दिया.
जानकारी के अनुसार, खरगोन के पहाड़सिंहपुरा निवासी 80 वर्षीय नारायण सिंह रघुवंशी (Narayan Singh Raghuvanshi) ने जीवन में पहली बार अपना जन्मदिन मनाया. रात 12 बजे रात तक रघुवंशी समाज के लोग और मित्र बधाई देने आते रहे. धूमधाम से बाजे गाजे के साथ नाचते हुए पहली बार 80 वर्षीय नारायण रघुवंशी ने जन्मदिन मनाया था.
इस दौरान बाकायदा योग टोली टीम के सदस्यों के साथ केक काटा. ढोल ताशों के साथ उत्साह, उमंग और मस्ती के साथ जन्मदिन मनाया. जन्मदिन पर समाज के वरिष्ठजन और टोली के मनोज रघुवंशी, दिनेश रघुवंशी, मोहन रघुवंशी सहित सैकड़ों लोग बधाई देने पहुंचे थे. रात 3 बजे अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बुजुर्ग का कुंदा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जहां वे योग किया करते थे. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी. नारायण रघुवंशी रोज सुबह हनुमान मंदिर पर मस्ती की योग टोली के साथ योग करते थे. जीवन में कभी जन्मदिन नहीं मनाया था. पहली बार योग टोली के साथियों ने उनके घर जाकर केक काटकर जन्मदिन मनाया था. इसी के बाद रात में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
मनोज रघुवंशी ने कहा कि समाजसेवी नारायण सिंह रघुवंशी स्वस्थ थे. उनकी दिनचर्या भी अच्छी थी. उम्र जरूर 80 साल थी, लेकिन वे मस्ती की टोली में रोज सुबह 6 बजे शामिल होकर योग करते थे. 6 महीने से वह योग के साथ जुड़े थे. किसी ने सोचा नहीं था कि जन्मदिन के दिन उन्हें बधाई देने जाएंगे और वो उसी दिन चले जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved