भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने धार जिले के निर्माणाधीन कारम बांध (Karam Dam under construction) में हुई लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 अधिकारियों (8 officers) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।
मुख्य अभियंता सीएस घटोले, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन पी. जोशी, कार्यपालन यंत्री बीएल निनामा, एसडीओ वकार अहमद सिद्दीकी, उप यंत्री विजय कुमार जत्थाप, उप यंत्री अशोक कुमार, उप यंत्री दशाबंता सिसोदिया और उप यंत्री आरके श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है।
दरअसल, धार जिले के निर्माणाधीन कारम बांध से गत दिनों पानी का रिसाव होने से 18 गांवों में संकट उत्पन्न हो गया था। राज्य सरकार से प्रयासों से संकट टल गया, लेकिन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को ही आठ अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved