img-fluid

MP: 70 साल पुराना तालाब फूटा, कॉलोनियों में घुसा पानी, सड़कों पर खड़ी कारें भी बही

September 03, 2024

सतना। मध्यप्रदेश के सतना (Satna in Madhya Pradesh) में मंगलवार को अचानक नारायण तालाब फूट गया (Narayan pond burst)। तेज बहाव के साथ पानी आसपास के मोहल्लों में पहुंच गया। सैकड़ों घरों में घुटने तक पानी भरने से अफरा-तफरी मच गई। पानी ने तबाही मचाकर लोगों की गृहस्थी नष्ट कर दी है। कई बाइकें भी पानी में बह गईं। दो लड़के भी बहाव के बीच फंस गए। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला। तालाब कैसे फूटा? कारण जानने नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम (Municipal Corporation and Revenue Department team) जांच कर रही है।

तालाब फूटने की सूचना मिलते ही महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा मौके पर पहुंचे। होमगार्ड के अमले के साथ ही राजस्व टीम और पुलिस बल को बुलाया गया। फिलहाल मोहल्ले और घरों में भरे पानी को बाहर निकाले का काम शुरू कर दिया गा है। मशीनें लगा कर तालाब की टूटी मेढ़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।


उतैली के धीरज और शिवाकांत का कहना है कि नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। 70 साल पुराने तालाब की मेढ़ पहले कभी नहीं टूटी थी लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काटा दिया है। इसी कारण तालाब फूट गया। घरों में पानी भरने से लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। लोग नगर निगम प्रशासन को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Share:

ट्रेन में रेप होता है तो हम जिम्मेदार कैसे? विधानसभा में दिखे ममता बनर्जी के तीखे तेवर

Tue Sep 3 , 2024
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024 (Aparajita Women and Children Bill 2024) पेश किया. सीएम ने इसको ऐतिहासिक बताया. सदन में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बिल का समर्थन किया. सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved