img-fluid

मप्रः निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दो दिन में 65 हजार लोग हुए लाभान्वित

December 05, 2021

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के पिता स्व. कैलाश प्रसून सारंग की स्मृति में आयोजित वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दो दिन में लगभग 65 हजार लोगों ने लाभ लिया।

शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ था, जिसमें शनिवार को कुल 38 हजार 166 लोगों ने अपना इलाज करवाया, जबकि पहले दिन 26 हजार 338 लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित हुए थे। शिविर में भोपाल सहित अन्य जिलों के नागरिकों ने निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लिया।

38 हजार से अधिक लोगों ने लिया शिविर का लाभ
देश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लेने के लिये प्रातः 9 बजे से ही नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। शिविर के हड्डी एवं नेत्र रोग ब्लॉक में शनिवार को सबसे अधिक भीड़ रही। शिविर में आज कुल 38 हजार 166 मरीज़ों ने प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों से परामर्श के साथ ही निःशुल्क जाँच एवं दवाएँ प्राप्त की।

मरीज को खुद स्ट्रेचर पर लेकर पहुंचे मंत्री सारंग
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आये एक मरीज़ मनीराम को मंत्री सांरग ने खुद स्ट्रेचर से चिकित्सकीय परामर्श के लिये डॉक्टर तक पहुंचाया। मंत्री सारंग स्वयं सारी व्यवस्थाओं पर सतत नज़र बनाए हुए हैं तथा आईसीयू सहित अन्य ब्लॉक में सुविधाओं का लाभ ले रहे मरीज़ों से उनका अनुभव जान रहे हैं।

विशेषज्ञ रहे मौजूद
शिविर में शनिवार को डॉ. अशोक गुप्ता (पद्मश्री) प्लास्टिक सर्जन ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल मुंबई, डॉ. अमित मायदेव (पद्मश्री), पेट रोग सर्जन, ग्लोबल हॉस्पिटल मुंबई, डॉ. अमित जोशी, कैंसर रोग विशेषज्ञ, टीएमएच मुंबई, डॉ. चैतन्य कुलकर्णी, किडनी रोग, एपेक्स किडनी फाउंडेशन मुंबई, डॉ. विनायक उकिरडे, किडनी रोग, एपेक्स किडनी फाउंडेशन मुंबई, डॉ. श्रीरंग बिच्छू, किडनी रोग, एपेक्स किडनी फाउंडेशन मुंबई सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया।

रविवार को देंगे सेवाएं
शिविर के अंतिम दिन रविवार को पद्मश्री डॉ. रमाकांत देशपांडे ,कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऐसियन कैंसर इंस्टिट्यूट मुंबई, डॉ. दिलीप निकाम, कैंसर रोग विशेषज्ञ, बॉम्बे हॉस्पिटल मुंबई, डॉ. सुयश कुलकर्णी, रेडियोलोजिस्ट, टीएमएच मुंबई सहित कई विख्यात डॉक्टर्स की टीम निःशुल्क परामर्श देंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

चीनी चंगुल और यूरोपीय मदद

Sun Dec 5 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक जो काम भारत को करना चाहिए था, वह अब यूरोपीय संघ करेगा। चीन ने ‘रेशम महापथ’ की अपनी पुरानी चीनी रणनीति को नया नाम देकर एशिया और अफ्रीका में फैला दिया है। भारत के लगभग सभी पड़ोसी राष्ट्रों को उसने अपने बंधन में बांध लिया है। लगभग सभी उसके कर्जदार बन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved