• img-fluid

    MP: राहतगढ़ में नदी किनारे 6 दोस्तों को खुदाई में मिले 5 शिवलिंग

  • February 14, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल राहतगढ़ (Famous pilgrimage site Rahatgarh) के बनेनी घाट 108 शिवलिंग मंदिर (108 Shivalinga Temple) के पास बीना नदी के किनारे छह दोस्त खुदाई कर रहे थे. 3 फीट बाद जमीन के अंदर उन्हें कुछ ऐसा दिखा कि आंखें खुली रह गईं. फिर क्या था, खबर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिर कुछ ऐसे संयोग हुए कि लोगों दैवीय चमत्कार मानते रहे।

    राहतगढ़ के बनेनी घाट 108 शिवलिंग मंदिर के पास बीना नदी के किनारे खुदाई में पांच शिवलिंग मिलने से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पूजा-अर्चना करने लगे. शिवलिंग काफी अद्भुत जो एक ही चट्टान पर उकेरे गए हैं, जो राहतगढ़ किला और बनेनी घाट मंदिर निर्माण के समय के बताए जा रहे हैं।


    नगर के वयोवृद्ध महेश सिलावट के अनुसार, नदी किनारे शिवलिंग बरसों पहले थे. इस स्थान पर दो विशालकाय सांप भी आते थे जो शिवलिंग के पास ही बैठते थे, लेकिन धीरे-धीरे शिवलिंग दिखाई नहीं दिए लेकिन यह सांप अभी भी कई लोगों को यहां दिखाई दे जाते हैं।

    महेश सिलावट ने नगर के पुष्पेंद्र सिंह राजपूत सतीश सिलावट को जब यह जानकारी दी तो उन्होंने उस स्थान पर खुदाई करने का निर्णय लिया. पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि बुजुर्गों के द्वारा बताई गई जानकारी के बाद अपने कई साथियों राम अवतार विकास सोनी, रघुवीर ठाकुर, मनोहर यादव, रिंकू गौर, दीपेश अहिरवार के साथ खुदाई की. लगातार इस क्षेत्र में खुदाई कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी।

    इसी बीच कुछ लोगों ने सांप वाली जानकारी दी कि इस स्थान पर सांप देखे गए हैं. जिस स्थान पर सांप देखे गए थे, उसी पर खुदाई शुरू की. लगभग 3 फीट खुदाई करने के बाद शिवलिंग मिल गए. इसके बाद उन्होंने शिवलिंग की अच्छी से साफ सफाई कर पूजा-अर्चना की. रुद्राभिषेक भी किया।

    अब इसे चमत्कार कहें या संयोग लेकिन जैसे ही खुदाई में शिवलिंग मिले तो पहले तो युवाओं ने शिवलिंग को अच्छी से साफ किया. भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक करने के बस्ती में गाय का ताजा दूध लेने के लिए पहुंचे. थोड़े दूरी पर माधुरी तिवारी के आंगन में एक गाय दिखी. गाय का दूध लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

    Share:

    MP: बैतूल में आदिवासी युवक को उल्टा लटकाकर बेल्ट से मारपीट, वीडियो वायरल

    Wed Feb 14 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district ) में आदिवासी युवकों के साथ बेरहमी (Tribal youth brutally assaulted) से मारपीट और उनके वीडियो वायरल (Video viral) करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. दो दिन पहले आदिवासी युवक से हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved