img-fluid

MP: जबलपुर के सिहोरा के पास जीप और बस की भिड़ंत में कर्नाटक के 6 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल

  • February 25, 2025

    जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के जबलपुर (Jabalpur) के सिहोरा (Sihora) में आज एक जीप और बस की भिडंत में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र (Khitola police station area) के पहरेवा इलाके में सुबह लगभग चार बजे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से जबलपुर की तरफ जा रही एक जीप अनियंत्रित होकर रोड डिवाडर को तोड़ते हुए एक बस से टकरा गई। बस जबलपुर से कटनी तरफ जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।


    इस हादसे में कर्नाटक के गोकक निवासी विरुपाक्षी गुमेती, बासवराज कुराती, बालचंद्र और राजू सहित छह लोगों की मौत हुई है, जबकि सदाशिव और मुस्ताफ घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिहोरा के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। दो मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Share:

    28 फरवरी को सौर मंडल में एक साथ दिखाई देंगे 7 ग्रह, जानें क्या होता है नया तारा?

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली । 28 फरवरी 2025 की शाम को सौर मंडल (Solar System)के सभी सात ग्रह(Seven Planets) एक साथ रात में दिखाई देंगे. यह एक दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय (Rare and amazing celestial objects)घटना है, जिसे महान ग्रहीय संरेखण कहा जाता है. शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण, बृहस्पति और मंगल – सभी ग्रह एक साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved