• img-fluid

    MP: चोरी के शक में 5वीं की आदिवासी छात्रा को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, महिला अधीक्षक निलंबित

  • December 07, 2022

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) जिले में आदिवासी बालिका छात्रावास (Tribal Girls Hostel) में पैसे चुराने के संदेह में एक छात्रा को जूतों की माला (shoe rack) पहनाकर घुमाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार छात्रावास के अधीक्षक (hostel superintendent) ने पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर जूतों की माला पहनाकर घुमाया, मामला सामने आने के बाद बैतूल जिला प्रशासन (Betul District Administration) ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

    घटना पिछले सप्ताह दमजीपुरा गांव के एक सरकारी आदिवासी बालिका छात्रावास की बताई जा रही है। इसकी शिकायत करने के लिए लड़की के परिजन मंगलवार को जिलाधिकारी अमनवीर सिंह बैंस के कार्यालय पहुंचे। लड़की के पिता की शिकायत सुनने के बाद बैंस ने कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।


    आदिवासी मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रावास की महिला अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि जब वह अपनी बेटी से दमजीपुरा में आदिवासी छात्रावास में मिलने गए तो उनकी बेटी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर भूत जैसा दिखने के लिए मेकअप किया गया था और अधीक्षक द्वारा दूसरी लड़की के 400 रुपये चोरी करने के आरोप में उसे जूतों की माला पहनाकर छात्रावास परिसर में घुमाया गया।

    उन्होंने कहा कि घटना के बाद उनकी बेटी हॉस्टल में रहने को तैयार नहीं थी। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि शिकायत के बाद छात्रावास अधीक्षक को पद से हटा दिया गया है। जैन ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए बस और माल ट्रक सेवाएं लगातार दूसरे दिन निलंबित रहीं

    Wed Dec 7 , 2022
    मुंबई । सीमावर्ती जिलों में (In Border Districts) अशांति के मद्देनजर (In View of the Unrest) लगातार दूसरे दिन (For the Second Consecutive Day) महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए (From Maharashtra to Karnataka) हजारों राज्य परिवहन और निजी बसें और माल ट्रक सेवाएं (Bus and Goods Truck Services) निलंबित रहीं (Remained Suspended) । अधिकारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved