भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में अगले शैक्षणिक सत्र (Academic Session) से पांच नए मेडिकल (5 new medical colleges) शुरू होने वाले हैं, जिससे न केवल एमबीबीएस (MBBS) की सीटें बढ़ेगी, बल्कि मध्य प्रदेश मेडिकल कॉलेजों के मामले में देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो जाएगा. क्योंकि इन पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद मध्य प्रदेश में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 48 हो जाएगी. वहीं पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने से सीटों की संख्या भी 750 तक बढ़ जाएगी. जिससे मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए यह अच्छा मौका होगा.
एमपी के इन शहरों में खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज
राजगढ़
बुधनी (सीहोर जिला)
मंडला,
श्योपुर
सिंगरौली
मध्य प्रदेश में फिलहाल एमबीबीएस की 1200 सीटें हैं, लेकिन 750 सीटें और मिलने के बाद यह संख्या 1950 तक जाने का संभावना है. मध्य प्रदेश में फिलहाल 21 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 15 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, वहीं 12 नए प्राइवेट कॉलेज भी खोले जाने प्रस्तावित हैं. जिसके बाद इनकी संख्या 48 हो जाएगी. वहीं सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड, नर्मदापुरम्, कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, देवास और मुरैना में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होने हैं. वहीं मध्य प्रदेश में बीते 20 साल में 12 मेडिकल कॉलेज खुले हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल सरकार का लक्ष्य मेडिकल कॉलेज की संख्या को 50 तक ले जाने का है.
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत सागर, शहडोल, विदिशा, रतलाम, दतिया, खंडवा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सिवनी, मंदसौर और नीमच में पहले से ही मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. वहीं नए सत्र से बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली और राजगढ़ में कॉलेज खुल जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved