छिंदवाड़ा। प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara of the state) में बीती रात एक घर में आग लग जाने से परिवार के पांच लोग झुलस गए। इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया, वहीं एक की हालत खराब बताई जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है। हादसा छिंदवाड़ा जिले में उमरेठ के नेहरू चौक (Nehru Chowk in Umreth) के पास का बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, यहां के सुभाष उर्फ नवलू साहू के मकान में रात करीब 2:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान घर में सुभाष साहू, उनकी पत्नी संतोषी, बच्चे भूपेंद्र, रूपेंद्र और दिव्यांग बेटी रुचि गहरी नींद में थे। अचानक बाइक में ब्लास्ट होने की आवाज से सब जागे, देखा तो सभी आग की लपटों के घिरे हुए थे। बाहर निकलने में सभी झुलस भी गए। घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया।
रुचि और भूपेंद्र की हालत ज्यादा खराब होने से उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया। नागपुर में इलाज के दौरान रुचि ने दम तोड़ दिया। भूपेंद्र का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि वह 60 प्रतिशत तक जल गया है। तहसीलदार सुनैना बृहमे के मुताबिक हादसे के बाद तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से गंभीर हालत में उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और हादसों के प्राथमिक कारणों की जांच कर रही है।
इधर सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के उमरेठ में घर में आग लगने से सुभाष नवलू साहू सहित उनके परिवार के चार सदस्यों के गम्भीर रूप से झुलसने की हृदय विदारक सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से साहू परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में साहू परिवार की हरसम्भव मदद के लिए तत्पर रहूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved