अनूपपुर। अनूपपुर (Anuppur) जिले में प्रधानमंत्री जन मन योजना (Janman Yojana) के तहत बैगा हितग्राहियों के आवास में विद्युतीकरण (Electrification) की योजना वन विभाग (Forest Department) की अनापत्ति न मिलने के कारण बीते छह महीने से लंबित पड़ी हुई है। शासन ने बैग हितग्राहियों के आवास में विद्युतीकरण के लिए यह योजना बनाई थी, जिसके तहत विद्युत विभाग को बजट भी आवंटित किया गया। लेकिन वन भूमि क्षेत्र में होने के कारण विद्युत विभाग यहां कार्य प्रारंभ करने से पूर्व वन विभाग से इसकी अनापत्ति चाहता था। लेकिन अब तक वन विभाग ने इस पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया, जिसके कारण यह कार्य अभी भी प्रारंभ नहीं हो पाया है।
पीएम जनमन योजना के तहत ग्राम लपटा, चिल्हिया मार, अकुआ, संचरा, भेलमा और गुट्टी पारा में 400 हितग्राहियों के आवास में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है। यह सभी वन क्षेत्र से घिरे हुए ग्राम होने के कारण यहां पर विद्युतीकरण के पूर्व वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए था, जो कि अभी तक नहीं मिल पाया है। जनमन योजना के तहत कुल 1051 बैगा हितग्राहियों के आवास में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना था। विद्युत विभाग का कहना है कि वन विभाग को इसके लिए छह महीने पूर्व से पत्राचार किया जा रहा है। लेकिन अब तक विभाग ने इसकी अनुमति प्रदान नहीं की है। अभी तक मात्र टांकी, बैगान टोला और डोगरिया में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा जहां अभी अनुमति नहीं मिली है, वहां पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved