img-fluid

MP: चौकीदार के 20 हजार रुपये लेकर रातों रात होस्‍टल से 4 स्‍टूडेंट लापता

September 16, 2022

सतना: प्रदेश के सतना शहर (Satna city) में होस्‍टल से रातों रात 4 लड़के गायब हो गए ज‍िससे हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी छात्रावास (Ala Officer Hostel) पहुंचे और मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई. छात्रों द्वारा चौकीदार के पैसे लेकर भागने के बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

मध्य प्रदेश में सतना जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास जवाहर नगर में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब छात्रावास में रहने वाले 4 छात्र लापता हो गए. घटना देर रात की बताई जा रही है. जानकारी लगते ही छात्रावास के चौकीदार ने मामले की सूचना अपने आला अधिकारियों को दी. मामले की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित एवं सहायक समन्वयक शिक्षा विभाग विष्णु त्रिपाठी बालक आवासीय छात्रावास पहुंच गए और पूरे मामले की पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहींं, बालकों के परिजन छात्रावास पहुंचे हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

इस बारे में शिक्षा विभाग के सहायक समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि 4 छात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में रहते हैं. चारों बच्चे रात में यहां चले गए. चौकीदार ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद 11 बजे के आसपास बच्चे सो गए और चौकीदार भी सो गया था. इस संबंध में मुझे जानकारी मिली है तो मैंने अपने एपीसी और छात्रावास के प्रभारी को कोतवाली भेजा है. छात्रों का पूरा ब्‍यौरा और फोटोग्राफ्स कोतवाली भेजा गया है. पुलिस छात्रावास आई थी और इसके अलावा हर जगह सूचना भी दे दी गई है. इसमें चारों छात्र आठवीं के पढ़ने वाले हैं. एक छात्र प्रदुम वर्मा गजाज़ ग्राम थाना रामनगर का निवासी है.


दूसरा योगेंद्र सिंह कोठी का निवासी है. तीसरा सुनीत पयासी शिवराजपुर ग्राम थाना सिंहपुर का निवासी है और चौथा ज्ञानू प्रजापति खोही ग्राम का निवासी है. चारों शासकीय विद्यालय प्रेम नगर में अध्ययनरत हैं. निश्चित रूप से इसमें चौकीदार की लापरवाही हम कहेगें. वह साथ में सोया था उसके जवाबदारी पूरी बनती है. रात में उसे केयर करना चाहिए. यहां के वार्डन भी नहीं थीं. इन्हें भी नोटिस जारी कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं चौकीदार ने यह बताया कि कल उसने वेतन निकाला था और करीब 20 हजार रुपये छात्र उसकी अलमारी से निकाल कर ले गए.

इस बारे में सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह 100 डायल को सूचना मिली थी कि नेताजी सुभाष चंद्र बालक आवासीय छात्रावास से 4 छात्र फरार हो गए जिसमें प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. चारों छात्रों में ज्ञानू प्रजापति, योगेंद्र सिंह, सुमित पयासी, और प्रदुम वर्मा हैं. सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है. अभी तक प्रथम दृष्ट्या यह सामने आया है कि छात्र कल से ही तैयारी कर रहे थे और कन्याकुमारी, मुंबई घूमने जाने की बात कर रहे थे. इस प्रकार से उनकी तलाश जारी है. ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि चारों छात्रों द्वारा चौकीदार के करीब 20 हजार रुपये भी लेकर गए हैं.

Share:

16 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Fri Sep 16 , 2022
1. यूक्रेन के बड़े बांध पर रूस का मिसाइल हमला, सामूहिक कब्र में मिलीं 400 से ज्यादा लाशें रूसी सेना (Russian army) पर भारी पड़ रहे यूक्रेनी बल (Ukrainian force) से बौखलाकर रूस ने यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर (Krivi Rih city) के एक बड़े बांध को निशाना बनाया है। इससे लोगों के घरों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved