• img-fluid

    MP: 4 लोगों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

  • March 22, 2023

    बड़वानी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से आए 4 लोगों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई. चारों के शव को गोताखोरों (divers) की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि जमाती के 11 लोग यहां आए हुए थे. इस बीच नर्मदा नदी में नहाने के दौरान पानी गहरा होने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई.

    दरअसल अंजड़ के ग्राम लोहारा स्थित नर्मदा नदी के घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें नहाते समय 4 लोग डूब गए. जिनमें 3 लोग गुजरात के है तो वहीं एक मिर्जापुर जिला धार का निवासी है. बताया जा रहा है कि सभी की उम्र 30 से 40 वर्ष है. जो सभी साथ नहा रहे थे. तभी एक युवक डूबने लगा. जिसे बचाने में 3 अन्य भी डूब गए डूब गए. 4 लोगों में पुलिस ने मिर्जापुर निवासी सहित गुजरात के 3 युवकों के शव बरामद कर लिए है.


    वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमातियों में शामिल मोहम्मद मुवाज ने बताया कि हम जमात के 11 लोग यहां नहाने आए थे. बाकी सभी साथी सुरक्षित है. वहीं घटना के बाद घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. डूबने वाले युवकों में मोहम्मद हिफाउतुल्लाह, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद असरार, ओर मोहम्मद जुबैर है.

    पुलिस के अनुसार गुजरात से 11 लोग जमात में शामिल होने मिर्जापुर जिला धार आये थे. जहां से नहाने के लिए ये सभी लोग मिर्जापुर का घाट छोड़ बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारा के नर्मदा घाटी पर आए थे और नहाते समय डूब गए. जिनकी तलाश में स्थानीय गोताखोरों सहित एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई थी. दोपहर 3 बजे के आसपास सभी की बॉडी बाहर निकाल ली गई है.

    Share:

    40 साल के बाद महिलाएं रखें विशेष ख्‍याल, नहीं तो इन गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

    Wed Mar 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । महिलाओं (Women) को 40 साल की उम्र के बाद कई बीमारियां घेरना शुरु कर देती हैं. इनमें से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां (serious diseases) भी हो सकती हैं. 40 साल के बाद महिला मेनोपॉज के करीब होती है और इसी वजह से शरीर में कई तरह की कमी आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved