• img-fluid

    MP: रतलाम में 4 माह के जुड़वां बच्चों की पानी के ड्रम में डूबने से मौत, पुलिस ने कब्र से निकलवाए शव

  • November 21, 2024

    रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में बुधवार को हुई एक दुखद घटना में 4 माह के जुड़वां भाई-बहन (4 month old twin brothers and sisters) की पानी के ड्रम में डूबने (drowning in water drum) से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्चों को दफना दिया। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कब्र से निकलवाकर जांच में जुट गई।

    यह घटना शहर के माणकचौक थाना इलाके (Manakchowk police station area) में स्थित मदीना कॉलोनी क्षेत्र की है। जहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को इस बारे में खबर की। मकान मालिक ने बताया कि मेरे मकान की ऊपरी मंजिल पर मेरे समाज का आमिर कुरैशी अपनी पत्नी पम्मी के साथ किराये पर रहता है। उनके दो जुडवां बच्चे भी थे।


    बुधवार को जब मेरी पत्नी घर पर थी, उसने मुझे बताया कि हमारे यहां पम्मी अपने बच्चों हसन व फातिमा के साथ जब घर के अन्दर थी तभी अचानक उसकी जोर-जोर से रोने की आवाज आई, वह कह रही थी मेरे बच्चे हसन एवं फातिमा दोनों पानी के ड्रम में गिर गए।

    दोपहर करीब 2 बजे उसका पति आमिर अपने दोस्त बिलाल के साथ आया और उन्होंने बच्चों को पानी के ड्रम में से निकालकर देखा, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद आमिर और बिलाल दोनों बच्चों को लेकर अपने पिता के घर कुरैशी मण्डी शैरानीपुरा रतलाम चले गए। जहां उन्होंने दोनों बच्चों को शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया।

    इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मृत बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बीते 2 साल से इस मकान में किराए से रह रहा है। इसी दौरान चार महीने पहले उनके घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया था। जिनमें से एक लड़की और एक लड़का था।

    आमिर ने आगे कहा, दिन में जब उसकी पत्नी बच्चों को लेकर पानी के ड्रम के पास खड़ी थी, तभी बच्चे पानी के ड्रम में गिर गए और पत्नी भी वहीं बेहोश होकर गिर गई। होश में आने के बाद पत्नी ने अपने पति को पूरा घटनाक्रम बताया और उसके बाद जब पति घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

    मामले को लेकर रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि, पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि 4 माह के दो बच्चों की ड्रम में डूबने से मौत हो गई है, सूचना पर हमने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    MP पुलिस भर्तीः मुरैना में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी, दूसरे की जगह देने आया था फिजिकल टेस्ट

    Thu Nov 21 , 2024
    मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट (Physical test for police recruitment) में परीक्षा देने आए फर्जी उम्मीदवार (Fake candidate) को पकड़ने की खबर सामने आई है। आरोपी दूसरे अभयर्थी की जगह फिजिकल टेस्ट (Physical test) देने पहुंचा था। मगर सुरक्षा बलों की नजर से नहीं बच पाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved