ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शनिवार रात करीब ग्यारह बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने (Tractor-trolley overturning) से चार लोगों की मौत हो गई। घटना घाटीगांव (Ghatigaon) में आंतरी-तिलावली तिराहा की है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सहरिया आदिवासी समाज के लोग थे। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों की मदद से जेएएच के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center of JAH) में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। साथ ही उनके बेहतर इलाज के इंतजाम करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
ग्वालियर के घाटीगांव के कैंथ गांव से शनिवार शाम चार बजे सहारिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। काम खत्म होने के बाद औषधि की जड़ ट्रॉली में भरकर सभी लौट रहे थे। रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे से आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई। इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का स्टियरिंग से कंट्रोल छूट गया, इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
इस हादसे में एक नाबालिग, दो महिलाओं समेत चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी, एएसपी और डीएसपी स्पॉट पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
रामदास आदिवासी उम्र 46 साल निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
अरुण पिता रामदास आदिवासी उम्र 14 साल निवासी, कैंट थाना, घाटीगांव
कस्तूरी बाई पति जंगलिया आदिवासी उम्र 65 साल निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved