• img-fluid

    MP: ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत, 15 घायल

  • December 15, 2024

    ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शनिवार रात करीब ग्यारह बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने (Tractor-trolley overturning) से चार लोगों की मौत हो गई। घटना घाटीगांव (Ghatigaon) में आंतरी-तिलावली तिराहा की है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सहरिया आदिवासी समाज के लोग थे। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों की मदद से जेएएच के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center of JAH) में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। साथ ही उनके बेहतर इलाज के इंतजाम करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।


    ग्वालियर के घाटीगांव के कैंथ गांव से शनिवार शाम चार बजे सहारिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। काम खत्म होने के बाद औषधि की जड़ ट्रॉली में भरकर सभी लौट रहे थे। रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे से आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई। इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का स्टियरिंग से कंट्रोल छूट गया, इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

    इस हादसे में एक नाबालिग, दो महिलाओं समेत चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी, एएसपी और डीएसपी स्पॉट पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

    मृतकों के नाम इस प्रकार हैं
    फूलवती पत्नी पप्पू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
    रामदास आदिवासी उम्र 46 साल निवासी कैंट थाना, घाटीगांव
    अरुण पिता रामदास आदिवासी उम्र 14 साल निवासी, कैंट थाना, घाटीगांव
    कस्तूरी बाई पति जंगलिया आदिवासी उम्र 65 साल निवासी कैंट थाना, घाटीगांव

    Share:

    सरकार मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कार्रवाई नहीं करती, पहली बार अडानी रिश्वत मामले पर बोले अमित शाह

    Sun Dec 15 , 2024
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को पहली बार अडानी रिश्वत मामले(Adani bribery case) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया रिपोर्टों(Government media reports) के आधार पर कार्रवाई नहीं करती, बल्कि दस्तावेजों के आधार पर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, “सरकार मीडिया रिपोर्ट्स पर नहीं चलती। जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved