img-fluid

मप्रः 24 घंटे में कोरोना के 3945 नये मामले, दो की मौत

February 08, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना के नये मामलों में गिरावट (Decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,945 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 8,130 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 09 हजार 698 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यह संख्या तेजी से बढ़कर मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची थी। यहां 22 जनवरी को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद से नये मामले कम होते जा रहे हैं। यहां एक दिन पहले यानी रविवार को 5,171 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या घटकर चार हजार के नीचे आ गई।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 71,612 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 3,945 पॉजिटिव और 67,667 निगेटिव पाए गए, जबकि 257 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 5.5 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 836, इंदौर-391, जबलपुर-210, विदिशा-120, सिवनी-105, रायसेन-126, होशंगाबाद-106, बालाघाट-91, बड़वानी-21, बैतूल-75, छतरपुर-98, छिंदवाड़ा-51, दमोह-93, दतिया-20, देवास-75, धार-72, डिंडौरी-51, गुना-53, ग्वालियर-44, हरदा-30, झाबुआ-42, कटनी-37, खंडवा-25, खरगौन-94, मंडला-31, मंदसौर-26, मुरैना-34 नरसिंहपुर-94, नीमच-36, निवाड़ी-25, पन्ना-53, राजगढ़-87, रतलाम-20, रीवा-32, सागर-65, सतना-44, सीहोर-86, शहडोल-29, शाजापुर-47, शिवपुरी-69, टीकमगढ़-35, उज्जैन-66, उमरिया-96 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल और जबलपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,664 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 64 लाख 64 हजार 602 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,09,698 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 9,58,443 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 8,130 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 44,778 से घटकर 40,591 रह गई।

इधर, प्रदेश में 07 फरवरी को शाम छह बजे तक तीन लाख, 82 हजार 780 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 11 लाख, 78 हजार, 474 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंडियन बैंक को तीसरी तिमाही में 690 करोड़ रूपये का हुआ मुनाफा

Tue Feb 8 , 2022
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की (अक्टूबर-दिसंबर) तीसरी तिमाही में मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 689.73 करोड़ रुपये (Profit up 34 per cent to Rs 689.73 crore in Q3) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved