• img-fluid

    मप्र : कोरोना के 35 नये मामले, आठ दिन से कोई मौत नहीं

  • June 02, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 35 नये मामले (35 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 49 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 10 लाख 42 हजार 618 दर्ज किए जा चुके हैं। राहत की बात है कि राज्य में कोरोना से लगातार आठवें दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 20 नये संक्रमित मिले थे।

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 7,270 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 35 पॉजिटिव और 7,235 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 26 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में भोपाल में 9, इंदौर में 8, गुना में 4, मुरैना, नीमच, निवाड़ी और रायसेन में 2-2 तथा छतरपुर, दतिया, धार, जबलपुर, राजगढ़ और सागर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 39 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां आठ दिन से मृतकों की संख्या 10,736 स्थिर है।


    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 93 लाख 11 हजार 797 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,42,618 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,31,604 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 49 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 292 से घटकर 278 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 01 जून को शाम छह बजे तक 65 हजार 179 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 91 लाख, 65 हजार 175 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अब हमारे पास नीति है, नीयत है और नेता भी: जेपी नड्डा

    Thu Jun 2 , 2022
    भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) ने कहा कि आज जो भाजपा का संगठन है, उसको खड़ा करने में हमारी चार-चार पीढ़ियां खप गईं। हमारे पास पाने को कुछ नहीं था, लेकिन खोने को सब कुछ था। इसके बाद भी कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved