भोपाल। राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। विभाग के 33 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के उप सचिव प्रबल सिपाहा द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किये गये।
जारी आदेश के मुताबिक, कार्यपालन यंत्री पी.एस झानिया को खंडवा से इंदौर, प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरके खत्री को उज्जैन से जबलपुर, प्रभारी कार्यपालन यंत्री देवेन्द्र कुमार कोष्टा को पन्ना से रीवा, सहायक यंत्री नरेन्द्र मंडराय को इंदौर से पन्ना, सहायक यंत्री ह्देश आर्य को नरसिंहपुर से खंडवा तथा कार्यपालन यंत्री सुरेश चन्द्र वर्मा को भोपाल पीआईयू से भोपाल लोक निर्माण विभाग में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार, सहायक यंत्री अमृता सिंह को श्योपुर से पीआईयू भोपाल, सहायक यंत्री प्रदीप कुमार चढ़ार को सिंगरौली से रीवा, सहायक यंत्री मो. कासिम अंसारी को रीवा से सिंगरौली, सहायक यंत्री जयदेव गौतम को आगरमालवा से धार, सहायक यंत्री गिरिशचन्द्र बंसल को रतलाम से आगरमालवा, सहायक यंत्री अलसिंह भिड़े को धार से झाबुआ, सहायक यंत्री के.पी. कुजुर को भोपाल से कटनी, सहायक यंत्री मनोज कुमार द्विवेदी को कटनी से सतना, सहायक यंत्री आरती यादव को झाबुआ से बड़वानी, सहायक यंत्री अभिषेक ठाकुर को बालाघाट से उमरिया, सहायक यंत्री अनुराग सिंह को भोपाल से रतलाम ट्रांसफर किया गया है।
वहीं, सहायक यंत्री धर्मेन्द्र सिंह यादव को दतिया से शिवपुरी, सहायक यंत्री के.सी. भूतड़ा को उज्जैन से शाजापुर, सहायक यंत्री महेन्द्र सिंह चौहान को देवास से नीमच, सहायक यंत्री नीलेश कुमार को इंदौर से छिंदवाड़ा, सहायक यंत्री दिलीप सिंह गुथरिया को इंदौर से अलीराजपुर, सहायक यंत्री सरवर हुसैन कुरैशी को बुरहानपुर से भोपाल, सहायक यंत्री पी.के. जैन को बड़वानी से इंदौर, सहायक यंत्री दीपेश कुमार गुप्ता को रतलाम से इंदौर, सहायक यंत्री पीयूष अग्रवाल को छिंदवाड़ा से खंडवा नियुक्त किया गया है।
सहायक यंत्री डी.के. सिंह को सीधी से रीवा, सहायक यंत्री सुधीर कुमार कुरील को डिंडौरी से सीधी, सहायक यंत्री एस.एन. पंवार को झाबुआ से इंदौर, सहायक यंत्री बसंत कुमार अग्रवाल को छतरपुर से सागर, सहायक यंत्री मयंक शुक्ला को भोपाल से छतरपुर ट्रांसफर गया है। वहीं, सहायक यंत्री प्रदीप कुमार सक्सेना को इंदौर पीडब्ल्यूडी कार्यालय से संभागीय प्रभारी और कार्यपालन यंत्री निर्मल कुमार श्रीवास्तव को संभागीय पीआईयू यंत्री से संभागीय पीआईयू संचालक नियुक्त किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved