भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 319 नये मामले (319 new cases of corona) सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 38 हजार 907 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 721 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। राहत की बात है कि दो दिन राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 392 नये संक्रमित मिले थे।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 60,794 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 319 पॉजिटिव और 60,475 निगेटिव पाए गए, जबकि 142 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 61, इंदौर-13, जबलपुर-12, बालाघाट-10, नर्मदापुरम-12, रायसेन-19, सीहोर-19, सिवनी-11, शिवपुरी-19 के अलावा सात जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की संख्या 10,727 पर स्थिर है।
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 78 लाख 92 हजार 089 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,38,907 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,24,731 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 721 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 3,851 से घटकर 3,449 रह गई।
इधर, प्रदेश में 28 फरवरी को शाम छह बजे तक 34 हजार 669 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 37 लाख, 15 हजार, 183 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved