img-fluid

MP: बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर से 3 लोगों की मौत, 40 घायल

March 07, 2024

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar district of Madhya Pradesh) में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। बीना से खुरई (Bina to Khurai) जा रही एक बस और ट्रक की आमने-सामने की भिडंत (head-on collision between bus and truck) हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर और एक महिला यात्री की मौत हो गई। घटना खुरई के खिमलासा रोड स्थित धागर गांव के पास तिराहे की है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक सागर ट्रांसपोर्ट की बस बीना से खिमलासा होते हुए खुरई जा रही थी। यात्री बस में करीब 50 यात्री सवार थे। खिमलासा में रुकने के बाद खुरई के लिए बस रवाना हुई। इस दौरान दोनों ही ड्राइवर अपने वाहनों से कंट्रोल नहीं कर पाए और बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर होते हुए बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला।


पुलिस को सूचना दी कि बस में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। इनका इलाज खुरई के सिविल अस्पताल में चल रहा है। हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद खुरई देहात पुलिस और आसपास की एंबुलेंस सूचना पर मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 20 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें मामूली चोटे आई हैं। अधिकांश लोग आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो खुरई जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद खुरई एसडीएम, एसडीओपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया है।

Share:

जबलपुर में SDM और तहसीलदार सस्पेंड, कलेक्टर के आदेश पर सील हुई पटाखा दुकानों को खुलवाया

Thu Mar 7 , 2024
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) शहर में एसडीएम को निलंबित (SDM suspended) करने का मामला सामने आया है. एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके पर पटाखा व्यापारियों को अनिश्चित लाभ पहुंचाने का आरोप है. एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) के आदेश के विपरीत जाकर पटाखा व्यापारियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved