• img-fluid

    मप्रः 24 घंटे में कोरोना के 2612 नये मामले, तीन की मौत

  • February 12, 2022

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट (Decline in corona cases) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,612 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 5,995 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 21 हजार 361 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। बतादें कि एक दिन पहले यहां 2742 नये संक्रमित मिले थे।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 74,848 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2,612 पॉजिटिव और 72,236 निगेटिव पाए गए, जबकि 337 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.4 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 549, इंदौर-228, नरसिंहपुर-106, जबलपुर-85, ग्वालियर-29, अनूपपुर-66, बालाघाट-49, बैतूल-43, छतरपुर-32, छिंदवाड़ा-44, दमोह-86, दतिया-69, देवास-59, धार-65, गुना-39, हरदा-35, होशंगाबाद-74, झाबुआ-30, कटनी-21, खरगौन-37, मंदसौर-23, मुरैना-29, नीमच-22, पन्ना-42, रायसेन-89, रतलाम-29, रीवा-33, सागर-77, सीहोर-72, सिवनी-75, शिवपुरी-75, टीकमगढ़-23, उज्जैन-27, विदिशा-50 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर और बैतूल के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,682 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 67 लाख 50 हजार 556 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,21,361 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 9,84,500 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 5,995 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 29,656 से घटकर 26,179 रह गई।

    इधर, प्रदेश में 11 फरवरी को शाम छह बजे तक एक लाख, 08 हजार 734 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 19 लाख, 77 हजार, 443 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ग्वालियर-चंबल अंचल के मालनपुर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा सुसज्जित सैनिक स्कूल

    Sat Feb 12 , 2022
    -केंद्रीय मंत्री तोमर के प्रयासों से सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर नई दिल्ली/ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal Zone) के लिए बड़ी खुशखबरी है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के प्रयासों से मालनपुर में स्थापित होने जा रहे सैनिक स्कूल के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved