• img-fluid

    मप्र : 24 घंटे में कोरोना के 259 नये मामले, एक की मौत

  • March 03, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 259 नये मामले (259 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 39 हजार 451 और मृतकों की संख्या 10,730 हो गई है। वहीं, राज्य में बुधवार को 631 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 285 नये संक्रमित मिले थे।

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में 51,211 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 259 पॉजिटिव और 50,952 निगेटिव पाए गए, जबकि 93 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 36, इंदौर-42, अशोकनगर-15, नर्मदापुरम-14, नरसिंहपुर-19, रायसेन-17 के अलावा 14 जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक भोपाल का निवासी था। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,730 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 79 लाख 97 हजार 106 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,39,451 प्रकरण पाॅजिटिव पाए गए। इनमें से 10,25,973 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 631 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 3,121 से घटकर 2,748 रह गई। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः यूक्रेन से वापस आए 11 विद्यार्थी पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट, सांसद ने किया स्वागत

    Thu Mar 3 , 2022
    – वापस लौटे छात्र-छात्राओं में इंदौर के 6 छात्र शामिल इंदौर। यूक्रेन (Ukraine) में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छात्र-छात्राओं की भारत सरकार द्वारा सकुशल वापसी कराई जा रही है। मध्यप्रदेश के विद्यार्थी (Madhya Pradesh students also returned) भी वापस लौट रहे हैं। इसी क्रम में भारत वापस आए इन विद्यार्थियों में से 11 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved