दमोहः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक गांव के 24 लोग (24 People) अचानक बीमार पड़ गए. उन्हें उल्टी (Vomiting) दस्त की शिकायत हुई तो सभी अस्पताल (Hospital) जा पहुंचे. एक के बाद एक लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से डॉक्टर्स (Doctors) हैरान रह गए. सभी मरीज एक ही गांव के रहने वाले हैं, ऐसे में डॉक्टर्स की टीम गांव जा पहुंची. घटना दमोह जिले के ग्राम बासनी में की बतायी जा रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद अन्य बीमार लोगों को भी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां सभी लोगों का इलाज जारी है. हालांकि, अब सभी की हालत खतरे से बाहर है. लोगों का कहना है कि गांव भर में कई लोग एक हैंडपंप का पानी पीते हैं. उसी का पानी दूषित है, जिसकी वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया फैलने के खतरे का अंदेशा देखते हुए गांव जाकर जांच की. इसके बाद हैंडपंप का पानी दूषित होने की समस्या सामने आयी है. अब गांव वालों को हैंडपंप का पानी नहीं पीने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही हैंडपंप के पानी की जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि एक के बाद एक सभी लोग बीमार हो गए थे. सभी को उल्टी दस्त की शिकायत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved