• img-fluid

    MP: कोरोना के 22 नये मामले, 14 स्वस्थ हुए

  • September 06, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 नये मामले (22 new cases) सामने आए हैं, जबकि 14 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 259 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार 14वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 69,701 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 22 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,259 हो गई। नये मामलों में इंदौर के 9, जबलपुर के 6, भोपाल के 3, अनूपपुर और धार के 2-2 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां बीते 14 दिन से मृतकों की संख्या 10,516 पर स्थिर है।


    प्रदेश में अब तक कुल 1,69,30,316 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,259 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,621 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 14 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 122 है। यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या में अब तेजी देखने को मिल रही है। एक सप्ताह पहले यह संख्या 75 पर पहुंच गई थी। अब यह सवा सौ के करीब पहुंच गई है।

    इधर, प्रदेश में पांच सितम्बर को 1 लाख, 27 हजार 020 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिला राज्य में अब तक वैक्सीन के 4 करोड़ 86 लाख 14 हजार 778 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    CAIT का ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ ‘हल्ला बोल' अभियान 15 सितम्बर से

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली। विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों (foreign e-commerce companies) के द्वारा ई-कॉमर्स व्यापार में जारी अनियमितताओं (Irregularities continue in e-commerce business) के खिलाफ देशभर के व्यापारी 15 सितम्बर से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) के बैनर तले एक देशव्यापी हल्ला बोल अभियान चलाया जाएगा। इस राष्ट्रीय अभियान की रणनीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved