जबलपुर। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur district ) में मझगवां-सिलौड़ी रोड (Majhgawan-Silauri Road) पर पुलिस ने बिना नंबर की वैगनआर कार को रोककर करीब 22 किलो 840 ग्राम गांजा (Ganja caught) बरामद किया है। इसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है। इस मामले में पुलिस ने महेश बर्मन नामक बदमाश को भी पकड़ा है, जो गांजा की सप्लाई करता था। पुलिस ने कार सहित गांजा जब्त कर आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवाजी वार्ड नंबर नौ सिहोरा निवासी महेश बर्मन बिना नंबर की कार में करीब 22 किलो गांजा भरकर निकला, जिसकी जानकारी लगते ही क्राइम ब्रांच और मझगवां पुलिस की टीम ने मझगवां-सिलौड़ी रोड पर चेकिंग लगा दी। महेश बर्मन कार लेकर जैसे ही बरमदाना हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पुलिस ने हाथ देकर रोका, जिस पर महेश ने कार को तेजी से लेकर भाग निकला।
पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोककर महेश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली तो डिक्की में प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरियां कंबल और चादर से ढकी हुई मिली, जिन्हें खोलकर देखने पर दोनों बोरियों में ब्राउन रंग के टेप से लिपटे 22 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। पुलिस ने करीब 22 किलो 840 ग्राम गांजा कीमती लगभग चार लाख 50 हजार रुपये का होना पाया गया। पुलिस ने वैगनार कार और गांजा जब्त करते हुए अवैध कारोबारी महेश बर्मन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गांजे के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
गोली मारकर हत्या करने वाले चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
हनुमानताल थाना क्षेत्रातंर्गत दुर्गा चौक के समीप आग ताप रहे तीन युवकों पर विगत 27 दिसंबर को बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दनादन फायरिंग कर दी थी, जिससे यश नाम युवक के दोनों पैर व पीठ में गोली लगी थी, जिसकी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी चिराग सोनकर, साहिल उर्फ लल्ला सोनकर, बब्बू उर्फ मानस बेन व विशाल सोनकर को हिरासत में लिया है। जबकि दो आरोपी गौतम सोनकर और राजा गुप्ता फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर की रात्रि दुर्गा चौक निवासी 21 वर्षीय करन कुशवाहा रात करीब एक बजे अपने साथी यश माली और राहुल रैकवार के साथ अपने घर के सामने बैठकर आग ताप रहा था। उसी समय एक्सिस से साहिल सोनकर, चिराग सोनकर व गौतम सोनकर आए और बोलने लगे कि आज कल तुम लोग बहुत गुंडे बन रहे हो, यश ने गाली देने से मना किया तो चिराग ने अपनी पास रखी पिस्टल निकालकर दनादन फायरिंग कर दी, जिससे यश के दोनों पैरों व पीठ में गोली लग गई और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। करन और राहुल अपनी जान बचाते हुए घर की ओर भागे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। यश को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया।
होली का था विवाद, रैकी कर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों में होली के समय का विवाद था, जिसको लेकर ही उक्त वारदात को अंजाम दिया गया। इसके लिए वारदात के दिन जब करन व यश अपने साथी के साथ आग ताप रहे थे। उसी दौरान काले रंग की स्कूटी बार-बार उनके पास से निकले, जिसमें राजा गुप्ता प्रेमसागर का रहने वाला एंव बब्बू बेन थे। जो गौतम सोनकर के साथ रहते हैं। दोनों हमारी रैकी कर रहे थे, कुछ देर बाद दुर्गा चौक तरफ से तीन लड़के एक साथ हरे सफेद रंग की एक्सिस गाड़ी से आए, जिनमें साहिल सोनकर गाड़ी चला रहा था। बीच में चिराग सोनकर और पीछे गौतम सोनकर बैठा था। चिराग सोनकर ने दनादन फायरिंग कर दी, जिससे यश को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।
दो फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चारो आरोपी चिराग सोनकर पिता राकेश सोनकर उम्र 22 साल निवासी त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे भान तलैया थाना बेलबाग साहिल उर्फ लल्ला सोनकर पिता स्वर्गीय मनोज सोनकर उम्र 21 साल निवासी पानी की टंकी के पास खटीक मोहल्ला घमापुर चौक थाना हनुमानताल, बब्बू उर्फ मानस बेन पिता रवि बेन उम्र 18 साल निवासी पीर जी का बगीचा थाना कैंट व विशाल सोनकर पिता धर्मराज सोनकर उम्र 23 साल निवासी सामुदायिक भवन के पास छोटी ओमती भरतीपुर को हिरासत में लिया है। इनके पास से दो देशी पिस्टल दो कारतूस व वारदात में प्रयुक्त दो स्कूटी जब्त की गई है। वहीं, आरोपी गौतम सोनकर और राजा गुप्ता फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved