गुना। गुना जिले में जुलाई और अगस्त के महीने के दौरान सर्पदंश के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में लगभग 22 पीड़ितों को सांप के काटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले सर्पदंश की घटनाएं मुख्यतः खेतों और जंगलों में होती थीं। लेकिन, अब घरों के अंदर भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।
सोमवार को विजयपुर डोंगर में एक बुजुर्ग महिला को सांप ने काट लिया। इसी दिन भूरा चक सिलावटी में एक युवक को घर के भीतर सोते समय सांप ने डस लिया। एक अन्य घटना में पवन कॉलोनी में एक युवक को बिस्तर बिछाते समय सांप ने डस लिया। शुक्रवार को सकतपुर में एक महिला को रात में सोते समय बिस्तर पर सांप ने डस लिया। इन सभी मामलों में समय रहते अस्पताल पहुंचने से पीड़ितों की जान बचाई जा सकी।
इन घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि सर्पदंश की स्थिति में तुरंत अस्पताल जाएं और झाड़-फूंक के चक्कर में पड़कर पीड़ित की जान जोखिम में न डालें। शनिवार को राघौगढ़ क्षेत्र में भी सर्पदंश का एक मामला सामने आया, जहां 12 वर्षीय प्रियांशी सैनी को सांप ने उस समय काट लिया जब वह स्कूल के लिए तैयार हो रही थी।
परिजन उसे तुरंत राघौगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद उसे गुना रेफर कर दिया। गुना में इलाज के बाद बच्ची की हालत में सुधार है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे सर्पदंश के मामले में एक घंटे के भीतर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराएं, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से जान बचाने की संभावना बढ़ जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved