भोपाल। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी और गणतंत्र दिवस (National Tourism and Republic Day) 26 जनवरी के अवसर पर राज्य पर्यटन निगम के सभी होटल्स, रिसॉर्ट्स और रेस्टॉरेंट्स में दो दिन पर्यटकों एवं अतिथियों को ठहरने और खान-पान पर 20 फीसदी का डिस्काउंट (20 percent discount) दिया जाएगा। यह जानकारी सोमवार देर शाम राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने दी।
25 जनवरी की जन्म दिन वाले व्यक्तियों को फ्री बोटिंग
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी 2022 को निगम के प्रदेश में स्थित सभी 14 बोट क्लब्स पर 25 जनवरी की जन्म दिनाँक वाले व्यक्तियों को फ्री बोटिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी। इसके लिए उन्हें बोट क्लब के टिकट काउन्टर पर अपना बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि पर्यटन निगम द्वारा प्रदेश में बोट क्लब, सैरसपाटा भोपाल, तिघरा बोट क्लब ग्वालियर, कुटनी आइलैण्ड बोट क्लब खजुराहो, तवा बोट क्लब तवा नगर, बोट क्लब शिवपुरी, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स बोट क्लब हनुवंतिया, सैलानी आइलैण्ड बोट क्लब सैलानी, जंगल रिसॉर्ट उदयगिरि बोट क्लब, हलाली बोट क्लब, बरगी बोट क्लब जबलपुर, चौरल बोट क्लब, यशोधर्मन बोट क्लब मंदसौर आदि सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved