उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के चिमनगंज मंडी थाने (Chimanganj Mandi Police Station) के समीप मंदिर पर झंडा लगाने चढ़े दो लोग हाईटेंशन लाइन (high tension line) की चपेट में आ गए और करंट से नीचे जा गिरे। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया, उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस (Chimanganj Mandi Police Station) ने बताया कि थाने के सामने स्थित मंदिर है, जिसमें शिवलिंग तथा माताजी की प्रतिमाएं विराजित होती हैं। सोमवार सुबह मंदिर के पुजारी ने वहीं रहने वाले लाखन पिता कमल बागरी और भोला पिता जयराम नामक दो लोगों को बुलाया और मंदिर के शिखर पर ध्वज लगाने को कहा।
इस पर दोनों ध्वज लेकर मंदिर के ऊपर चढ़े। मंदिर का ध्वज लोहे के पाइप में लगा रखा था और ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। जैसे ही दोनों ने पाइप ऊपर किया, वह बिजली के तारों से टकरा गया और लाखन और भोला करंट से झुलसकर नीचे जा गिरे। इस दौरान वहां भीड़ लग गई तथा पुलिस भी पहुंच गई। करंट का शिकार हुए दोनों युवकों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों को भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि करंट से लाखन ज्यादा झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved