img-fluid

MP: कोरोना के 18 नये मामले, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

August 20, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) के 18 नये मामले (18 new cases ) सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 081 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 77,676 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,081 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 6, इंदौर और जबलपुर के 3-3, राजगढ़ और रीवा के 2-2 तथा ग्वालियर और पन्ना के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां तीन दिन से मृतकों की संख्या 10,515 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,58,04,131 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,081 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,471 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 16 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 95 है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: कोरोना कर्फ्यू संबंधी प्रतिबंध 30 अगस्त तक रहेंगे प्रभावी

Fri Aug 20 , 2021
भोपाल। राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी (Reduction in the rate of Covid-19 infection) को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों (restrictions of corona curfew) को आगामी 30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने गुरुवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved