img-fluid

एमपी : तीसरी बार खुले ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट, बेतवा और जामनी नदी का भी बढ़ा जलस्तर

September 12, 2024

ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश (MP) में बीते कुछ समय से लगातार बारिश (Rain) हो रही है। जिसके कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इसी बीच तीसरी बार ओंकारेश्वर बांध (Omkareshwar dam) के 18 गेट (18 gates) आज खोले गए। इधर निवाड़ी जिले के ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी ऊफान पर है। जिसके चलते प्रशासन ने नदी के किनारों पर अलर्ट जारी कर दिया है।


तीसरी बार खुले ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट

प्रदेश में बीते कुछ समय से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण सीजन में नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट तीसरी बार खोले गए। बताया जा रहा है कि, बांध का जलस्तर 195.54 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 196.20 मीटर है। जिसके कारण आज सुबह 9:15 बजे बांध के 23 गेटों में से 18 गेट खोले गए। जिसमें 35 मीटर खोलकर 8154 क्यूमेक्स और पावर हाउस से 1896 क्यूमेक्स यानी कुल मिला कर 10050 क्यूमेक्स पानी नर्मदा नदी में छोड़ा गया।

यहां अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम वाले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। इसमें
खंडवा, खरगोन, धार, धामनोद, बड़वानी, महेश्वर, मंडलेश्वर, सनावद, बड़वाह, कसरावद, मोरटक्का, खेटीघाट, और नावघाटखेड़ी शामिल है। लगातार मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग अमरकंटक और होशंगाबाद में अधिक बरसात होने से नर्मदा नदी पर बने सभी बांध भर गए हैं।

प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

खंडवा खरगोन जिला प्रशासन ने भी अपने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ने से किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना ना हो इसके लिए ओंकारेश्वर नर्मदा नदी के घाटों पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों को सुरक्षा साधनों के साथ घाटों पर भेज दिया

खंडवा प्रशासन ने नर्मदा नदी के पश्चिमी भाग के निचले हिस्से में स्थानीय प्रशासन को भी सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए है। नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को नर्मदा के किनारे पर जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं लोगों से अपील की है कि, नर्मदा किनारे नहीं जाए तीर्थ नगरी ओमकरेश्वर नर्मदा नदी के सभी घाट जलमग्न हो गए हैं।

धार्मिक जुलूस में अब नहीं बजेंगे भड़काऊ गानेः डीजे संचालकों को पुलिस विभाग ने दिए निर्देश, 24 घंटे की जाएगी मॉनिटरिंग

निवाड़ी में कलेक्टर की अपील

इधर निवाड़ी जिले के ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी भी उफान पर है। उत्तर प्रदेश के माताटीला डैम से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से ओरछा से निकलने वाली बेतवा और जामनी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण बेतवा और जामनी नदी पर बने पुराने पुल से पानी करीब 6 से 7 फीट पानी ऊपर से बह रहा है।

जिसके चलते प्रशासन ने नदी के किनारों पर जाने पर अलर्ट जारी कर दिया है। वही निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की है कि, जिले में जहां भी नदी हो या नाले हो वहां पानी का बहाव तेज होने पर पुल पार ना करें। जब तक की पानी का वहाब कम न हो तब तक इंतजार करें।

Share:

स्वाभिमान के लिए सपा से तोड़ा था गठबंधन, मायावती का बड़ा खुलासा

Thu Sep 12 , 2024
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के पीछे की वजह बताई है. मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पार्टी को 10 सीटें मिली थीं, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में पांच सीटें आई थीं. मायावती का कहना है कि चुनाव परिणाम के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved