img-fluid

MP: CEC की बैठक में आज लगेगी 18 प्रत्याशियों पर मुहर, विधायकों-नए चेहरों पर चल सकती है दांव

March 19, 2024

भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस (Congress) अभी 28 में से सिर्फ 10 प्रत्याशियों के नाम ही घोषित कर सकी है। अब मंगलवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक में पार्टी अपने 18 सीटों के प्रत्याशियों (candidates) के नाम पर मुहर लगाएगी। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) और राज्य के नेताओं ने मिलकर बची सीटों पर सिंगल प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर सोमवार देर रात तक मंथन किया। ये नाम केंद्रीय चुनाव समिति ‘सीईसी’ को भेजे जाएंगे।

कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने से पार्टी को टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी के पाला बदलने को लेकर भी डर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अधिकतर सीटों पर विधायक और पूर्व विधायकों के नाम पर चर्चा की गई है। दिग्गज नेता चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुके हैं। ऐसे में कुछ सीटों पर पार्टी में लंबे समय से सक्रिय नए चेहरों के नाम पर भी विचार किया गया। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व दिग्गज नेताओं दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, कमलनाथ जैसे नेताओं को भी चुनाव लड़ाना चाहता है। ऐसे में अब इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा कि ये नेता चुनाव लड़ेंगे या नहीं।


अभी तक 10 प्रत्याशी उतारे
कांग्रेस ने अभी 10 सीटों पर ही अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। खजुराहो सीट पार्टी ने इंडिया गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी को दी है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी भी जल्द ही प्रत्याशी के नाम का एलान करेगी। कांग्रेस ने प्रदेश की छिंदवाड़ा में नकुलनाथ, मंडला में ओमकार सिंह मरकाम, सतना में सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी में कमलेश्वर पटेल, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, देवास में राजेंद्र मालवीय, धार में राधेश्याम मुवेल, खरगोन में पोरलाल खरते, बैतूल में रामू टेकाम, भिंड से फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है।

इन सीटों पर इन नामों की चर्चा
इंदौर- अक्षत कांति जैन बम, चिंटू चौकसे। जबलपुर-लखन घनघोरिया, तरुण भनोत। भोपाल- अरुण श्रीवास्तव, जीपी माली। शहडोल-फूंदेलाल मार्को। सागर- गुड्डा राजा बुंदेला। रीवा-नीलम मिश्रा और राजेंद्र मिश्रा। विदिशा – अनुपा आचार्य, देवेंद्र पटेल व प्रशांत भार्गव। बालाघाट- हिना कांवरे, कंकर मुनजारे। गुना- वीरेंद्र रघुवंशी, यादवेंद्र यादव, रतलाम-हर्ष विजय गहलोत, कांतिलाल भूरिया। होशंगाबाद- देवेंद्र पटेल, आशुतोष चौकसे, संजय शर्मा। उज्जैन- महेश परमार। दमोह- प्रताप सिंह लोधी, मनु मिश्रा। मंदसौर- विपिन जैन, डीपी धाकड़ के नाम चर्चा में बताए जा रहे हैं।

Share:

'पतंजलि' ने अवमानना नोटिस का नहीं दिया जवाब, SC ने रामदेव-बालकृष्णन को पेश होने का दिया आदेश

Tue Mar 19 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और योग गुरु रामदेव को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, बीमारियों के इलाज पर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि और बालकृष्ण को अवमानना का नोटिस भेजकर जवाब मांगा था, जिसका इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved