ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन (Bride) जेवर और कैश (Jewelery and cash) लेकर अपने पहले पति (Husband first) के साथ फरार हो गई. पीड़ित ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित संतोष ने बताया कि पत्नी के गायब होने के बाद उसे ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह पहले ही शादीशुदा है और वो जेवर और कैश लेकर अपने पहले पति के साथ फरार हुई है।
पीड़ित संतोष प्रजापति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पहचान वाले नितिन प्रजापति और अंजली कुशवाहा ने अक्टूबर 2022 में अंजली नाम की लड़की से सगाई कराई थी और फरवरी 2024 में दोनों की शादी हुई. तीन दिन ससुराल में रहने के बाद अंजली अपने मायके चली गई।
मार्च के महीने में संतोष अंजली की विदा करा कर वापस अपने घर ले आया. लेकिन अप्रैल के महीने में अंजली घर से बिना बताए चली गई. संतोष जब काम से वापस लौटा तो अंजली घर पर नहीं थी. संतोष ने अपने ससुराल फोन किया तो पता चला कि अंजली अपनी मां से मिलने मायके आई है।
संतोष ने जब अंजली को अपनी ससुराल वापस भेजने के लिए कहा तो अंजली की मां ने संतोष से कह दिया कि वह जल्द ही वापस आ जाएगी, लेकिन अंजलि घर वापस नहीं आई. कुछ दिन बाद अंजलि की मां ने संतोष को बताया कि वह तो भाग गई है।
इसके बाद संतोष ने घर के अंदर रखे जेवर देखें तो सभी गायब थे. इसके बाद संतोष को पता चला कि जिस नितिन ने उसकी शादी कराई थी वही पहले अंजली की शादी अभिषेक नाम के युवक से करा चुका था।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
संतोष को जब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का ऐहसास हुआ तो उसने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved