सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले से 11वीं की स्टूडेंट (11th student) से गैंगरेप (gang rape) की खबर है। नादन इलाके की 16 साल की नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 अगस्त को जब वह अमरपाटन के लिए निकली थी तब उसे छैरहा के शत्रुघन पटेल उर्फ सत्तू ने साथी गुरदीप पटेल के साथ किडनैप कर लिया. दोनों बाइक से लड़की को अज्ञात जगह ले गए और गैंगरेप किया. पुलिस ने गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी सत्तू का दोस्त पवन पीड़िता को अपनी मौसी के घर छोड़ आया. पवन की मौसी रामनगर में रहती है। पीड़िता ने शनिवार को किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने नादन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़की को छुड़ाकर परिजनों को दे दिया. पुलिस ने आरोपी सत्तू और गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved