सीहोर । सीहोर (Sehore) जिले में आष्टा के बैजनाथ गांव में एक खेत पर बने मकान में रहने वाले मजदूर की करीब 15 साल की बेटी को पड़ोसी एक हाली ने लोहे के बंपर से मौत (death) के घाट उतार दिया। घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी और स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी।
जावर टीआई मदन इवने ने बताया, किशोरी की हत्या (murder) मौके पर पास में ही रहने वाले हाली ने की है। खेत बैजनाथ ग्राम के कृषक योगेंद्र पाटीदार का बताया गया है तथा मृतक का परिवार एवं आरोपी युवक हाली इस कृषक के यहां हाली मजदूरी का कार्य करता है। खेत पर बने मकान में दोनों अलग-अलग रहते हैं।
पीड़ित परिवार ग्राम कजलास का और आरोपी युवक बागली तहसील का रहने वाला बताया गया है। किशोरी की हत्या क्यों की, हत्यारा किशोरी के घर में क्यों गया था, क्या उसका किशोरी से कोई वाद-विवाद हुआ था। जैसे एक नहीं कई प्रश्न इस हत्या के पीछे जवाब तलाश रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved