img-fluid

MP: 15 जिले सूखे की चपेट में, तेज बारिश के कहीं आसार नहीं, 6 जिलों में होगी हल्की बारिश

September 04, 2021

भोपाल। एमपी (MP) में बारिश ने हालात खराब (rain made the situation worse) कर दिए हैं. 15 जिले तेज बारिश न होने की वजह से सूखे की चपेट में दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन और केवल रिमझिम पानी गिरेगा, प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश नहीं होगी.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेज बारिश न होने से हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश के 15 जिले सूखे की चपेट में हैं. इनमें इंदौर और जबलपुर भी शामिल हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन दिन और तेज बारिश नहीं होगी, केवल रिमझिम पानी गिरेगा. अगले 24 घंटों के दौरान 6 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद में हल्की बारिश होगी. भारी बारिश का अलर्ट किसी भी जिले में नहीं है.


मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर और शहडोल संभागों के जिलों और इंदौर के साथ रतलाम के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बौछारें पड़ने की संभावना है. यह स्थिति 6 सितंबर तक रहेगी. इसके साथ ही चंबल, रीवा, उज्जैन, सागर और संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के उदयपुर से मप्र के गुना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है. सौराष्ट्र के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं.

Share:

MP: एक प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के दो आयोग, एक भाजपाई दूसरा कांग्रेसी

Sat Sep 4 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन (Constitution of Backward Classes Welfare Commission) कर दिया गया है. सीएम ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस आयोग के गठन का ऐलान किया था. अब आयोग का गठन करते हुए पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन को अध्यक्ष नियुक्त किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved