img-fluid

MP: महिला की किडनी में साढ़े 12 सेंटीमीटर की पथरी, ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा केस

August 29, 2022

देवास। प्रदेश के देवास जिले (Dewas district) के मोहम्मदखेड़ा में एक महिला की किडनी से साढ़े 12 सेंटीमीटर की पथरी (stones) निकाली गई है। दावा किया जा रहा है कि किडनी से इतनी बड़ी पथरी निकाले जाना का ये दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा केस (world second largest case) है। बताया जा रहा है की, मोहम्मदखेड़ा की रहने वाली 42 वर्षीय लक्ष्मी गुलाबसिंह (Laxmi Gulab Singh) को पेट दर्द की शिकायत थी। उन्होंने जब जांच कराई तो पता चला कि किडनी में इतनी बड़ी पथरी हो गई है।

डॉक्टरों ने पहले तो पथरी निकालने से इनकार करते हुए पूरी किडनी ही निकालने की सलाह दी। जांच में यह भी निकला कि किडनी के साथ यूरिन की नली में भी पथरी के टुकड़े भरे हुए हैं। देवास के ही निजी अस्पताल में यूरोलोजिस्ट सर्जन डॉ. देवेश बंसल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. रुबीना वोहरा, एनेस्थीशियन डॉ. प्रिया पाटीदार, डॉ. नीलेश वरदानी व डॉ. हिना खान की टीम ने उसका ऑपरेशन प्लान किया और पथरी निकाली। इसके साथ ही छोटे-छोटे पत्थर भी निकाले। बड़ी पथरी का आकार 12.5 सेमी है।


महिला का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क हुआ है। आयुष्मान कार्ड नहीं होने की स्थिति में इलाज का खर्चा करीब 70 हजार रुपये आता। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत ठीक है। डॉ. देवेश बंसल ने बताया कि किडनी में 12.5 सेमी की पथरी निकाली गई है। ऑपरेशन के बाद महिला को दो दिन आईसीयू में रखा गया था और अब वार्ड में रैफर किया गया है। इसके पहले 2004 में मुंबई में डॉ. हेमेंद्र शाह ने किडनी से 13 सेमी की पथरी निकाली थी। अस्पताल प्रबंधन ने इस केस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए टीम को बुलाया है।

Share:

मुकेश अंबानी की बेटी संभालेंगी इस बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अपनी बेटी ईशा (Isha) का परिचय ग्रुप के रिटेल बिजनेस के मुखिया (head of retail business) के तौर पर कराया। इसके साथ ही, उनकी उत्तराधिकार योजना के पुख्ता संकेत मिल गए हैं। इसके पहले, मुकेश अंबानी बेटे आकाश (Akash) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved