• img-fluid

    मप्रः कोरोना के 10,585 नये मामले, छह की मौत, सक्रिय मरीज 70 हजार के करीब

  • January 25, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते दो दिन से कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में मामूली गिरावट (Slight decline) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,585 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 7822 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 09 लाख, 04 हजार, 744 हो गई है। हालांकि, प्रदेश में सक्रिय मरीज तेजी से बढ़कर 70 हजार के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, आज कोरोना से छह मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

    बता दें कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची। यहां शनिवार को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद दो दिन से यहां नये मामले कम हो रहे हैं। रविवार को यहां 11,253 नये संक्रमित मिले थे। अब लगातार दूसरे नये मामलों में कमी आई है। हालांकि, नये मामले अधिक संख्या में सामने आने और इसकी तुलना में कम मरीज स्वस्थ होने के कारण राज्य में सक्रिय मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 80,967 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 10,585 पॉजिटिव और 70,382 निगेटिव पाए गए, जबकि 570 सेम्पल रिजक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 13.0 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 2665, भोपाल-2128, जबलपुर-910, ग्वालियर-459, शहडोल-297, धार-248, खरगौन-248, विदिशा-227, उज्जैन-212, सागर-209, उमरिया-125, शिवपुरी-138, सिवनी-168, रीवा-118, रतलाम-149, रायसेन-157, नरसिंहपुर-106, मुरैना-102, खंडवा-100, झाबुआ-104, होशंगाबाद-174, छिंदवाड़ा-120, अनूपपुर-65, अशोकनगर-38, बालाघाट-55, बड़वानी-74, भिंड-21, बुरहानपुर-34, छतरपुर-62, दमोह-85, दतिया-96, देवास-80, डिंडोरी-21, गुना-41, कटनी-95, मंडला-34, नीमच-31, निवाड़ी-59, पन्ना-44, राजगढ़-88, सतना-85, शाजापुर-38, श्योपुर-39, सीधी-42, सिंगरौली-23, टीकमगढ़-24 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से छह मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार और भोपाल व जबलपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,576 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 53 लाख 94 हजार 972 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 9,04,744 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 8,24,275 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 7822 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 67,136 से बढ़कर 69,893 हो गई है।

    इधर, प्रदेश में 24 जनवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 27 हजार 907 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 87 लाख 44 हजार 479 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंजीनियरिंग निर्यात अप्रैल-दिसंबर में 54 फीसदी बढ़कर 81.8 अरब डॉलर पर

    Tue Jan 25 , 2022
    नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौर (during the covid-19 pandemic) में भी इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात (export of engineering products) तेजी से बढ़ा है। देश से इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात (export of engineering products) वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 09 माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 54 फीसदी बढ़कर 81.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved