भोपाल। मध्य प्रदेश के रातापानी वन्य जीव अभ्यारण्य में तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण शुक्रवार को शुरू होकर रविवार को समाप्त हुआ। इस तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण के दरमियान 14 राज्य के 88 विशेषज्ञों ने 21 कैम्प के 80 ट्रेल्स पर पैदल गश्ती कर 103 विभिन्न प्रजातियों की तितलियों की खोज कर सूचीबद्ध कर लिया है।
तितली सर्वेक्षण कार्यक्रम में 13 राज्यों के 88 तितली विशेषज्ञों को 34 टीमों में विभाजित किया गया और उन्होंने तीन दिन में रातापानी अभ्यारण्य में फैली 80 ट्रेल्स पर सर्वेक्षण कार्य किया। इस दौरान तितलियों की 103 प्रजातियां मिली हैं, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है।
सर्वेक्षण में अत्यन्त दुर्लभ प्रजाति में पंचमढ़ी बुश ब्राउन, एंगल्ड पायरेट, ब्लैक राजा, नवाब कॉमन ट्री ब्राउन, ट्राई-कलर्ड पाइड प्लेट तितली मिली हैं। इस सर्वेक्षण में वाइल्ड वॉरियर्स और तिंसा फाउंडेशन की विशेष भागीदारी रही है। सर्वेक्षण के अंतिम दिन अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक क्रमश: के. एमन और संजय शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved