खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) में एक 10 साल के बच्चे का रास्ता रोककर पीटा गया और उससे जय श्री राम के नारे लगवाए गए। जय श्री राम (Jay Shree Ram) बुलवाने के लिए बच्चे को कई चांटे मारे गए। बाद में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक मामला खंडवा जिले के पंधाना (Pandhana in Khandwa district) का है। बताया गया कि पंधाना में रहने वाला दस साल का बालक पांचवीं में पढ़ता है। वह बुधवार को घर से ट्यूशन के लिए निकला था। रास्ते में 22 साल का अजय उर्फ राजू पिता लक्ष्मण भील (Raju father Laxman Bhil) नामक युवक ने उसे रोक लिया और जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। जब बच्चा पूछने लगा कि क्यों तो उसे राजू ने थप्पड़ मार दिया, आरोपी जब तक थप्पड़ मारता रहा, जब तक कि बच्चे ने जय श्री राम नहीं बोला।
बच्चे ने घर पहुंचकर घरवालों को सारा घटनाक्रम बताया। परिजन उसे लेकर पंधाना थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़ित बालक के घरवालों ने बताया कि बालक नवोदय विद्यालय की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए वह ट्यूशन जा रहा था। रास्ते में दुर्गा कॉलोनी के पास आरोपी अजय उर्फ राजू पिता लक्ष्मण भील आया। वह बालक को जानता था। उसने रास्ता रोककर कहा कि जय श्री राम बोल वरना आगे नहीं जाने दूंगा। बालक ने मना किया तो उसके गाल पर दो बार थप्पड़ जड़े, फिर उसने जय श्री राम बोला तो छोड़ दिया।
खंडवा डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि थाना पंधाना पुलिस को एक शिकायत मिली कि एक बच्चा जब ट्यूशन जा रहा था तब आरोपी अजय उर्फ राजू भील ने रास्ते मे रोककर जय श्री राम के नारे लगवाए। परिजनों ने शिकायत की है। थाना पंधाना पर धारा 295-A, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। विवेचना के बाद उसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved