img-fluid

MP: कोरोना के 10 नये मामले, 15 स्वस्थ हुए, लगातार आठवें दिन कोई मौत नहीं

August 31, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 10 नये मामले (10 new cases) सामने आए हैं, जबकि 15 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 165 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार आठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,267 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 10 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,165 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 03, जबलपुर-इंदौर के 02-02 और धार, नीमच एवं रतलाम जिले के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां बीते आठ दिन से मृतकों की संख्या 10,516 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,65,39,438 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,165 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,575 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 15 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 75 है। वहीं, प्रदेश में 30 अगस्त तक 04 करोड़ 55 लाख 59 हजार 587 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Tue Aug 31 , 2021
31 अगस्त 2021 1. गोरा चिट्टा को पहनूं नहीं पजामा, मां का तो भाई नहीं, पर फिर भी हूं बच्चों का मामा बताओ क्या… उत्तर……चंदा मामा 2. छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं, दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या… उत्तर…… दही बड़ा 3. वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved