– चाकू, कुल्हाड़ी और खुरचनी की तरह दिखाई देते हैं आदिमानव के जमाने के औजार
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में स्थित विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप (World tourist destination Sanchi Stupa) के करीब सलामतपुर की पहाड़ियों पर निर्माणाधीन सांची विश्वविद्यालय (Sanchi University under construction) की साइट पर पुरापाषाण काल के अवशेष (Relics of the Palaeolithic period) मिले हैं। पुरातत्व विभाग के प्राथमिक सर्वेक्षण के अनुसार ये अवशेष लगभग 10 से 15 लाख वर्ष पुराने हैं। इन अवशेषों का परीक्षण पुरातत्व विभाग से जुड़े शोधार्थियों ने किया है। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने दी है।
उन्होंने कहा कि इन अवशेषों की खोज से सांची विश्वविद्यालय परिसर की ऐतिहासिकता पुष्ट हो गई है, जहां आज से 10 से 15 लाख वर्ष पूर्व भी आदिमानव निवास कर रहा था। इन अवशेषों को सांची विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में स्थापित किया जाएगा।
निर्माण स्थल का दौरा कर सैंपल इकट्ठा किए
दरअसल, कुलसचिव एवं इतिहासकार प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने सांची विश्वविद्यालय के निर्माण स्थल की खुदाई के दौरान इस जगह के पुरातात्विक अध्ययन का आग्रह पुरातत्व विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल डॉ. एसबी ओटा से किया था। जिसके बाद डॉ. ओटा की टीम ने निर्माण स्थल का दौरा कर सैंपल इकट्ठा किए। डॉ. ओटा ने बताया कि ये अवशेष पुरा पाषाण काल में पत्थरों के बने औजार हैं। जिनमें क्लीवर्स चाकूनुमा, चॉपर्स (छीलने में उपयोग किए जाने वाले कुल्हाड़ी, स्क्रैपर्स खुरचने के काम में उपयोग होने वाली शामिल हैं। डॉ. एसबी ओटा के अनुसार ये उन औजारों से मेल खाते हैं जो कि रायसेन जिले के टिकोडा-डामडोंगरी क्षेत्र में पाए गए थे।
क्वाट्र्ज-सेंड स्टोन के बने
प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने बताया कि यहां इन औजारों के साथ बहुत से ऐसे अवशेष भी मिले हैं, जिनके बारे में कहा जा सकता है कि ये इन पत्थरों के औज़ारों को तैयार करने के दौरान शेष बचे होंगे। विश्वविद्यालय परिसर के दक्षिणी हिस्से में मिले इन निम्न पुरापाषाण काल के अवशेष विंध्यांचल पर्वत श्रेणियों के क्वाट्र्ज-सेंड स्टोन के बने हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बौद्ध अध्ययन के अपने समस्त पाठ्यक्रमों के साथ-साथ सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय अगले अकादमिक सत्र से ही प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व में भी नया रिसर्च प्रोजेक्ट शुरु कर रहा है जो सांची के ऐतिहासिक महत्व को स्थापित करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved